-->

Mombatti jalti hai to mom kaha chala jata hai? - मोमबत्ती जलती है तो मोम कहां चला जाता है?

Mombatti-jalti-hai-to-mom-kaha-chala-jata-hai

Mombatti jalti hai to mom kaha chala jata hai?
मोमबत्ती जलती है तो मोम कहां चला जाता है?

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी? इस लेख में, हम जानेंगे मोमबत्ती जलती है तो मोम कहां चला जाता है?

मोमबत्ती को जलते हुए देखने पर हम भ्रमित हो जाते हैं कि इस क्रिया में यह नष्ट हो रहा है, लकड़ी, कोयला, तेल आदि को जलता हुआ देखकर मन में आता है कि यह नष्ट हो रहा है, लेकिन यह विचार पूरी तरह से असत्य है. वास्तव में, जलना एक रासायनिक परिवर्तन है, जो ऑक्सीजन कि मौजूदगी में होता है. 

इस क्रिया में न तो पदार्थ नष्ट होता है और न ही यह पैदा होता है, केवल इसका रूप बदलता है. विज्ञान के एक नियम के अनुसार किसी भी रासायनिक क्रिया द्वारा न तो पदार्थ को पैदा किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है, केवल उसका रूप बदल सकता है. इसे नियम को अविनाशिता का नियम कहते है.

मोमबत्ती में लगे धागे के जलने से जो मोम पिघलते है, वह ठीक उसी प्रकार धागे में ऊपर चढ़ता रहता है, जैसे सोख्ता कागज में स्याही मोम एक जटिल पदार्थ है,जो कार्बन और हाइड्रोजन तत्वों से बना है. 

जलने कि क्रिया में कार्बन वायु कि ऑक्सीजन से मिलकर कार्बन मोनोऑक्सइड और कार्बनडाईऑक्सइड गैसें बनाता है, जो हमें दिखाई नहीं देती. ऐसे ही हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मिलकर पानी बनाते हैं, जो जलती मोमबत्ती से भाप बनकर उड़ जाता हैं. 

कुछ अधजला कार्बन मोमबत्ती से धुएं के रूप में बाहर आता हैं, जिसे काजल के रूप में इक्कट्ठा किया जा सकता हैं. इस तरह, मोमबत्ती मोम जलने की प्रक्रिया में कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, पानी और काजल में परिवर्तित हो जाता है. 

यदि इस सब पदार्थो को इक्कट्ठा करके तौला जाए, तो इनका भर मोमबत्ती के भार से कुछ अधिक ही निकलेगा. भार की यह बढ़ोत्तरी ऑक्सीजन के कारण होती है. इस तरह, हम देखते हैं कि जब एक मोमबत्ती जलती है, तो उसमें मौजूद पदार्थ अन्य पदार्थों में बदल जाते हैं.

Koyla kaise banta hai? - कोयला कैसे बनता है?

इस लेख में हमने जाना मोमबत्ती जलती है तो मोम कहां चला जाता है?
 अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई प्रश्न है या आप किसी और विषय के बारे में जनना चहते हैं तो हमें कमेंट कर के बताएं और यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया और आपको इस लेख से कुछ नया जनने को मिला तो निचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबा कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ