White house kaha hai? -वाइट हाउस कहा है?
नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी? इस लेख में, हम जानेंगे वाइट हाउस सफ़ेद क्यों है?
वाइट-हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का सरकारी निवास-स्थान है. यह वाशिंगटन डी. सी. शहर में स्थित है. जब इस भवन का निर्माण हुआ था, तब न तो इसका रंग ही सफ़ेद था और न ही इसका नाम वाइट-हाउस था.White house safed kyu hai? - वाइट हाउस सफ़ेद क्यों है?
इस भवन के निर्माण का नक्शा जेम्स होबन नामक इंजीनियर ने तैयार किया था. 13 अक्टूबर 1792 में इस भवन की आधारशिला रखी गई और सं 1800 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ. वह भवन सिलेटी रंग के पत्थरों से बनाया गया था. उस समय इसका रंग सफ़ेद न था.इस भवन में सबसे पहले रहने वाले राष्ट्रपति जॉन एडम्स थे. तभी से यह भवन अमेरिका के प्रत्येक राष्ट्रपति का सरकारी निवास रहा है. 24 अगस्त सं 1814 में युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेनाओं ने वाशिंगटन पर हमला किया और इस भवन को जला डाला.
इस हमले के बाद इसका एक छोटा सा भाग ही सुरक्षित बचा था. होबन के निर्देशन में इस समाप्त करने के लिए इसे सफ़ेद रंग के पेंट से पोता गया. इस सफ़ेद रंग की पेंटिंग के बाद भवन को वाइट-हाउस के नाम से पुकारा जाने लगा. लेकिन सरकारी तौर पर इस भवन का नाम वाइट-हाउस सं 1902 में राष्ट्रपति थियोडर रूजवेल्ट ने रखा था.
इस भवन की तीन मंजिले है. जिसमें १०० कमरे है. इन कमरों के रंग अलग-अलग हैं. उदाहरण के लिए अण्डाकार नील रंग का कमरा राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के लिए, स्वागत कक्ष हैं. लाल रंग के कमरे में उस समय की वस्तुएँ संगृहीत हैं, जब अमेरिका, इंग्लैंड के अधीन था. रोज गेस्ट रूम में राष्ट्रपति और उनका परिवार रहता हैं.
> Ungliyon ke nishan ek jaise kyu nahi hote? - उँगलियों के निशान एक जैसे क्यों नहीं होते?
इस लेख में हमने जाना वाइट हाउस सफ़ेद क्यों है?, अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई प्रश्न है या आप किसी और विषय के बारे में जनना चहते हैं तो हमें कमेंट कर के बताएं और यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया और आपको इस लेख से कुछ नया जनने को मिला तो निचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबा कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर करें.
0 टिप्पणियाँ