Murda pani par kyu tairata hai?
मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है?
नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी? इस लेख में, हम जानेंगे मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है?
यह एक अनुभाग की बात है कि जीवित आदमी तो पानी में डूब जाता है, लेकिन मरने के बाद उसकी लाश पानी में तैरने लगती है. क्या आप जानते हो कि ऐसा क्यों होता है?किसी वास्तु का पानी पर तैरना उसके घनत्व और उस वस्तु द्वारा हटाए गए पानी की मात्रा पर निर्भर करता है. आमतौर पर जिन वस्तुओं का घनत्व पानी से कम होता है, वे पानी पर तैरती हैं और जिन वस्तुओं का घनत्व पानी से अधिक होता हैं, वे पानी में डूब जाती हैं. साथ ही साथ वही वास्तु पानी में तैरती हैं, जिसके द्वारा हटाए गए पानी का भार उस वास्तु के भार के बराबर होता हैं.
मनुष्य के शरीर का घनत्व पानी से कम होता हैं, इसीलिए जीवित मनुष्य पानी में गिर जाने पर कुछ क्षणों के लिए तैरता हैं. जब उसके देह में पानी भार जाता हैं, तो उसका घनत्व बढ़ जाता है और वह पानी में डूब जाता है.
जब कोई आदमी मर जाता है, तो उसका शरीर पानी में फूलने लगता है. फूलने के कारण उसके शरीर का आयतन बढ़ जाता है, जिससे उसके शरीर का घनत्व कम हो जाता है. जब पानी से शरीर का घनत्व कम हो जाता है, तो लाश पानी पर तैरने लगती है.
> Kheto me khad kyu lagai jati hai? - खेतों में खाद क्यों लगाई जाती है?
इस लेख में हमने जाना मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है?, अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई प्रश्न है या आप किसी और विषय के बारे में जनना चहते हैं तो हमें कमेंट कर के बताएं और यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया और आपको इस लेख से कुछ नया जनने को मिला तो निचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबा कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर करें.
> Kheto me khad kyu lagai jati hai? - खेतों में खाद क्यों लगाई जाती है?
इस लेख में हमने जाना मुर्दा पानी पर क्यों तैरता है?, अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई प्रश्न है या आप किसी और विषय के बारे में जनना चहते हैं तो हमें कमेंट कर के बताएं और यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया और आपको इस लेख से कुछ नया जनने को मिला तो निचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबा कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर करें.
0 टिप्पणियाँ